1,687 , 1
हाथी पर बैठकर कर रहे थे प्राणायाम, संतुलन बिगड़ गया और फिसकर नीचे गिर पड़े
बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो योग करते वक्त हाथी की पीठ से गिर पड़े। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि बाबा योग कर रहे हैं और कुछ ही देर बाद हाथी चल पड़ता है। इससे बाबा का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़े।
Ramdev does yoga on elephant .. FALLS 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) October 13, 2020
pic.twitter.com/6RbuHDzXZq
हालांकि, इस हादसे में बाबा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वो गिरते ही उठकर खड़े हो गए और फिर साथियों के साथ हंसने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
असल में, बाबा रामदेव ने मथुरा में महावन के रमणरेती आश्रम में योग शिविर लगाया था. इसी दौरान वह हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे. जब हाथी ने अपना कदम-ताल शुरू किया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह हाथी की पीठ से फिसल गए.
आज योग शिविर रमण रेती, श्री कार्ष्णि पीठ, गोकुल धाम, वृंदावन। pic.twitter.com/QNT1iRB6Rz
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) October 12, 2020
गनीमत यह रही कि रमणरेती आश्रम में रेती होने के कारण वहां पर दलदल बना हुआ था और उन्हें गिरने के कारण कोई भी चोट नहीं आई. वह झटपट से खड़े होकर हंसने लगे लेकिन उनके हाथी के ऊपर से गिर जाने के बाद वहां पर मौजूद सभी संत एवं श्रद्धालु भौ-चक्के रह गए.
हाथी से गिरे बाबा रामदेव । हाथी पर बैठकर कर रहे थे योगpic.twitter.com/dowi1pREQ8
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 13, 2020
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे.