128 , 2
निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूबे
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख के चलते शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। शुक्रवार को बीएसई-एनएसई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। दोपहर को सेंसेक्स 1010.55 अंक (1.71%) टूट कर 58,109.17 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 268.10 अंक यानी 1.52% गिरकर 17,361.70 पर कारोबार कर रहा है। फिलहास सेंसेक्स 1010 अंकों की गिरावट के साथ 58109.58 तथा निफ्टी 296 अंकों की गिरावट के साथ 17332.90 पर कारोबार कर रहा है।
इंट्रा डे में बीएसई पर टाटा स्टील, सन फार्मा, आईटीसी और इंफोसिस के शेयरों को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इंट्रा डे में बीएसई पर टाटा स्टील, सन फार्मा, आईटीसी और इंफोसिस के शेयरों को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, इंफोसिह, सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक जैसे शेयरों में तेजी थी। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। इसके अलावा पावर ग्रिड,एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एशियन पेंट, टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, आईटीसी, नेस्ले, बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
अमेरिकी फेड रिजर्व (Fed Reserve) ने महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की है और आगे भी इसी तरह के संकेत दिए हैं। इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है और भारतीय बाजार भी अछूते नहीं हैं। इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप चार लाख करोड़ रुपये गिरकर 277.58 लाख करोड़ रुपये रह गया है।