210 , 2
आप का तंज- सुना है गुजरात में कचरे की गाडी में वेंटिलेटर ले जा रहे DRIVER का नाम “विकास” है…
सूरत में मनपा में विपक्षी आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तंज कसा है
गुजरात में कोरोना से हाहाकार मच गया है। राज्य सरकार ने 20 शहरों में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया है, प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसमें मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और इंताजामात पर ही सवाल खड़े कर दिये है। यह तस्वीर सूरत शहर की है। जिसमें कचरे की गाड़ी पर वेटिलेटर लदे हुए है।
सुना है गुजरात में कचरे की गाडी में VENTILATOR ले जा रहे DRIVER का नाम "विकास" है… pic.twitter.com/Oizkrv1eel
— AAP (@AamAadmiParty) April 6, 2021
सूरत में मनपा में विपक्षी आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तंज कसा है। जिसमें लिखा गया है कि गुजरात में कचरे की गाड़ी में वेटिलेटर ले जा रहे ड्राइवर का नाम विकास है। सूरत आप के इस पोस्ट के बाद लोगों द्वारा कई तरह के कोमन्ट आ रहे है।
कई लोग भाजपा सरकार के स्वास्थ्य की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे है। एक यूजर ने लिखा कि फेंकू अनपढ से देश चलवा सकते हैं तो यह क्यों नहीं हो सकता, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि कम से कम वेटिंलेटर की व्यवस्था तो हो रही है आप की क्या उपलब्धि है।