79 , 6
शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सपाट हुई है। BSE सेंसेक्स 46.82 अंकों की बढ़त के साथ 50,936.58 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक सबसे ज्यादा मेटल शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं। NSE पर मेटल इंडेक्स 1.23% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को का शेयर सबसे ज्यादा 2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स भी 16.30 अंक ऊपर 14,998.05 कारोबार कर रहा है।
भारी विदेशी निवेश लगातार जारी
देश में आर्थिक सुधार और बजट से बने सेंटिमेंट के चलते निवेशकों ने जमकर निवेश किया है। डिपोजिटरीज डेटा के मुताबिक 1-19 फरवरी के बीच फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने 24,965 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इक्विटी मार्केट में 24,204 करोड़ रुपए और डेट या मनी मार्केट में 761 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव
ग्लोबल मार्केट में जापान का निक्केई इंडेक्स 187.08 अंक और हॉन्गकॉन्ग के हेंगसेंग इंडेक्स 67.27 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी सपाट कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले यूरोप और अमेरिका के शेयर बाजारों भी सपाट बंद हुए थे।