549 , 1
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो तेलंगाना के साइबराबाद का है जिसे वहां की पुलिस ने ट्वीट किया है। वीडियो बड़ा ही मजेदार है जो एक टॉल प्लाजा का है। वीडियो के साथ पुलिस ने रोचक कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘तेज गति से गाड़ी चलाना और लोगों को माल ढुलाई वाले वाहन में ले जाना हमेशा खतरनाक होता है।’ वीडियो को टॉल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लिया गया है।
Rash driving and carrying people in goods carriage is always dangerous.#RoadSafety #RoadSafetyCyberabad pic.twitter.com/NlLzbahbjm
— CYBERABAD TRAFFIC POLICE సైబరాబాద్ ట్రాఫిక్ పోలీస్ (@CYBTRAFFIC) July 8, 2021
क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टॉल प्लाजा के बैरियर पर एक ट्रक खड़ा है। इसका ड्राइवर जैसे ही टैक्स का भुगतान करता है तो बैरियर खुल जाता है और वह निकल जाता है। जैसे ही ट्रक निकलता है जो उसके ठीक पीछे खड़ा एक पिक अप वाहन का ड्राइवर अपने वाहन को तेजी से बिना टैक्स दिए उसी बैरियर से निकलने की कोशिश करता है लेकिन उसकी यह कोशिश कामयाब होने की बजाय उसमें सवार लोगों पर भारी पड़ती है।